फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ललौली-दसौली मार्ग पर 12 वर्षीय कृष्णा बाल्मीकि की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। ललौली मोहल्ला (सात-आना) निवासी कृष्णा शुक्रवार के दिन दोपहर लगभग 2 बजे अपने सहपाठियों के साथ ललौली-दसौली मार्ग पर भरे तेज बहाव वाले बाढ़ के पानी में नहा रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह बहते हुए पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर एसडीएम सदर, क्षेत्राधिकारी जाफरगंज, नायब तहसीलदार बहुवा, थाना प्रभारी ललौली समेत बाढ़ राहत व बचाव केंद्र की टीम और क्षेत्रीय पुलिस बल पहुंचे। बच्चे की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण सफलता नहीं मिली। इस दौरान सबइंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह (चौकी इंचार्ज बहुवा) ने वर्दी उतारकर स्वयं पानी में उतरकर खोजबीन शुरू की। उनके साथ स्थानीय लोग कालीचरण निषाद, प्रदीप निषाद, कांस्टेबल प्रदीप यादव, रामबाबू निषाद व मुबारक खान ने भी मदद की। चार घंटे की अथक कोशिशों के बाद शाम 6 बजे के। आस पास शव को पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक कृष्णा के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन गहरे सदमे में हैं। यमुना नदी में बढ़ रहे जलस्तर के कारण कटरी क्षेत्र के आसपास के गांवों में बाढ़ का पानी भर रहा है। जिला प्रशासन ने बाढ़ चौकियों और राजस्व टीम को निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।