फतेहपुर जिले के धाता विकास खंड के सोनारी गांव में गुरुवार देर शाम बिजली का करंट लगने से 43 वर्षीय किसान राजेश कुमार सिंह की मौत हो गई। वह अपने निजी ट्यूबवेल पर पानी भरने के लिए गए थे, तभी यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, राजेश कुमार सिंह (43), जो तेज बहादुर सिंह के पुत्र थे, अपने निजी ट्यूबवेल से टंकी में पानी भरने के लिए स्टार्टर की बटन दबा रहे थे। बटन दबाते ही अचानक स्टार्टर में करंट उतर आया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल राजेश को तुरंत मंझनपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक के भाई अनंत सिंह ने घटना की लिखित सूचना मंझनपुर कोतवाली में दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार शाम को ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।