फतेहपुर जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। बिंदकी तहसील के जाफरगंज थाना क्षेत्र के मौहारी गांव में 50 वर्षीय किसान उदय भान सिंह चौहान ने आत्महत्या कर ली। किसान ने बीती रात अपने मकान के पीछे बनी कच्ची कोठरी में धन्नी में रस्सी का फंदा बनाकर जान दे दी। सुबह जब परिवार के लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम को भिजवाया शव
परिजनों ने बताया कि उदय भान कई दिनों से परेशान चल रहे थे। रात में खाना खाने के बाद वह घर के अंदर सो रहे थे। रात में किसी समय कोठरी में जाकर उन्होंने यह कदम उठा लिया। सुबह जब वह कमरे में नहीं मिले तो परिवार ने कोठरी में देखा, जहां उनका शव लटका हुआ था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी के अनुसार आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।