फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़:शातिर अपराधी पैर में गोली लगने से घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

Sep 9, 2025 - 09:00
 0
फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़:शातिर अपराधी पैर में गोली लगने से घायल, तमंचा और कारतूस बरामद
फतेहपुर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और एक शातिर अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में अपराधी के पैर में गोली लगी। घायल अपराधी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ललौली थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह और हुसैनगंज थाना प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी जोनिहा से बंधवा गांव तक वाहन चेकिंग कर रहे थे। याकूबपुर नहर पुलिया के पास सुबह करीब 4 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग कर दी। दोनों थानों की पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घायल अपराधी की पहचान मोहम्मद शोएब (21) के रूप में हुई है। वह तपनी थाना ललौली का रहने वाला है। पुलिस को मौके से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और 900 रुपये नकद बरामद हुए हैं। शोएब एक शातिर अपराधी है जिसे पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ थाना ललौली में कई मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ की सूचना पर डीएसपी प्रगीता यादव ने मौके का जायजा लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0