फतेहपुर पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थरियांव थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोगों ने बड़ौदा स्वरोजगार कार्यालय के सामने खाली जमीन की झाड़ियों में चोरी की बाइक छिपा रखी हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां 6 युवक मौजूद थे। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। झाड़ियों से 6 चोरी की बाइक बरामद की गईं। पकड़े गए आरोपियों में सत्यम लोधी (23), शिवम यादव (20), उमेश लोधी (25), ज्ञान लोधी (23), मनीष कुमार साहू (22) और अंकित लोधी (22) शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पहले रैकी करते थे। फिर बाइक चोरी कर अन्य जिलों में बेच देते थे। पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं। सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।