फतेहपुर जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव में एक 32 वर्षीय युवक की करेंट लगने से मौत हो गई। युवक छत पर काम करते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया था। मृतक की पहचान अमित विश्वकर्मा पुत्र राकेश कुमार विश्वकर्मा के रूप में हुई है। यह घटना कोतवाली बिन्दकी क्षेत्र के ललौली मार्ग स्थित डीघ बम्बा के समीप हुई, जहां अमित एक बिल्डिंग का काम कर रहा था। काम के दौरान अमित अचानक छत पर चढ़ गया और हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे उसे गंभीर करेंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना तत्काल परिजनों को दी गई, जो मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।