फतेहपुर के राधा नगर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस और कार की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। हादसा मदरियापुर गांव के पास हुआ। बांदा से फतेहपुर जा रही रोडवेज बस ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार आशीष सिंह, आशुतोष सिंह और छोटी बच्ची पारी सिंह घायल हो गए। ये सभी कौशाम्बी जिले के मंझनपुर से जिंदपुर जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी दिनेश चन्द्र मिश्रा के अनुसार, बस में सवार यात्रियों को दूसरे वाहनों से फतेहपुर भेजा गया। बस चालक और परिचालक के फरार होने के बाद यात्री काफी देर तक परेशान रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।