बाराबंकी की तहसील फतेहपुर और रामनगर क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह करीब 7 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। लखनऊ–बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग सहित आसपास के गांवों में सफेद धुंध की चादर बिछी रही, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई और यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, क्षेत्र में दृश्यता मात्र 9 किलोमीटर दर्ज की गई, जबकि हवा में नमी का स्तर 93 प्रतिशत तक पहुंच गया था। कोहरा सोमवार रात से ही छाना शुरू हो गया था, जो सुबह तक और घना हो गया। हवा में अधिक नमी के कारण ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया। सुबह का न्यूनतम तापमान 'फील्स लाइक' के अनुसार लगभग 11°C महसूस हुआ, जो सामान्य से कम है। वहीं, वायुदाब 1017 hPa रिकॉर्ड किया गया, जिसने ठंड और कोहरे की स्थिति को स्थिर बनाए रखा। घने कोहरे के कारण सड़क मार्ग पर सफर कर रहे लोगों को कुछ मीटर आगे तक भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। लखनऊ–बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही और छोटे–बड़े वाहन हेडलाइट जलाकर सावधानीपूर्वक चलते दिखे। फतेहपुर–रामनगर क्षेत्र में छाए घने कोहरे का असर रेलवे संचालन पर भी पड़ा। चौकाघाट रेलवे स्टेशन के आसपास दृश्यता कम होने से ट्रेनों की गति धीमी करनी पड़ी, जिससे यात्रियों को हल्की देरी का सामना करना पड़ा। हालांकि, रेलवे प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। क्षेत्र में लगातार बने घने कोहरे, 93 प्रतिशत नमी और 1017 hPa वायुदाब के कारण मौसम और अधिक ठंडा हो गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुबह का तापमान सामान्य से नीचे महसूस हो रहा था और 'फील्स लाइक' 11°C होने से ठंड काफी बढ़ी हुई प्रतीत हुई।