देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के हवा बाजार में एक मिठाई दुकानदार की दबंगई सामने आई है। फफूंदी लगी मिठाई की शिकायत करने पहुंचे दूल्हे और उसके नाबालिग साथी पर दुकानदार और उसके समर्थकों ने हमला कर दिया। इस हमले में दूल्हा और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि आरोपियों ने दूल्हे के गले से चेन और हाथों से अंगूठियां भी लूट लीं। यघटना मंगलवार देर शाम की है। नूरीगंज भटनी निवासी 25 वर्षीय विक्की मदेशिया पुत्र अवेधश मदेशिया की शादी के लिए हवा बाजार स्थित एक मिठाई की दुकान से मिठाई मंगाई गई थी। शादी समारोह में मिठाई बांटने से पहले जब परिजनों ने डिब्बे खोले, तो उनमें फफूंदी लगी मिठाई देखकर सभी हैरान रह गए। इसके बाद दूल्हा विक्की अपने 15 वर्षीय साथी राज पुत्र ओमप्रकाश के साथ मिठाई वापस करने और शिकायत दर्ज कराने दुकानदार के पास पहुंचा। आरोप है कि शिकायत सुनते ही दुकानदार भड़क गया और अपने कई समर्थकों के साथ दूल्हे पर टूट पड़ा। दुकानदार और उसके साथियों ने विक्की की बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव करने आए राज को भी बुरी तरह पीटा गया। हमले के दौरान आरोपियों ने दूल्हे के पास मौजूद सोने की अंगूठी और सोने की चेन भी छीन ली। मारपीट के बाद दूल्हे की हालत बिगड़ने पर उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी। भटनी पुलिस इस मामले में दुकानदार और उसके साथियों के खिलाफ लूट, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।