फरीदाबाद में 13 साल का लड़का लापता:दो दिन पहले गुरुकुल से घर जाने ले लिए निकला था, बागपत का रहने वाला

Jul 19, 2025 - 18:00
 0
फरीदाबाद में 13 साल का लड़का लापता:दो दिन पहले गुरुकुल से घर जाने ले लिए निकला था, बागपत का रहने वाला
फरीदाबाद के गुरुकुल मंझावली में पढ़ने वाला 13 वर्षीय छात्र हिमांशु बीते दो दिन से लापता है। हिमांशु 17 जुलाई को गुरुकुल से यह कहकर निकला था कि वह अपने घर जा रहा है, लेकिन न तो वह घर पहुंचा और न ही वापस गुरुकुल लौटा। अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार लापता छात्र हिमांशु उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का रहने वाला है। हिमांशु के पिता प्रवीण कुमार ने शनिवार देर शाम थाना तिगांव पुलिस को शिकायत देकर बेटे के लापता होने की जानकारी दी है। उन्होंने आशंका जताई है कि उसके बेटे का अपहरण हो गया है, क्योंकि दो दिन बीतने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है और उसका फोन भी बंद आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस पुलिस ने प्रवीण कुमार की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा छात्र की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, साथ ही छात्र के साथियों और गुरुकुल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है। बेटे को जल्द ढूंढ निकालने की अपील फिलहाल छात्र के लापता होने की सूचना सभी संबंधित थानों में भेज दी गई है और जांच जारी है। तिगांव थाना प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही छात्र का पता लगा लिया जाएगा। परिजनों ने प्रशासन से बेटे को जल्द से जल्द ढूंढ निकालने की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0