फर्जी कागजात से वकील के साथ लाखों की ठगी:मेरठ में एक ही प्लॉट तीन बार बेचा गया

Oct 17, 2025 - 00:00
 0
फर्जी कागजात से वकील के साथ लाखों की ठगी:मेरठ में एक ही प्लॉट तीन बार बेचा गया
मेरठ में संपत्ति विवाद के एक मामले में अधिवक्ता के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। छह लोगों ने मिलकर फर्जी बैनामा तैयार कर एक ही प्लॉट को तीन बार बेच दिया। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर छह आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस क्षेत्र के मोहनपुरी निवासी अधिवक्ता नरेश कुमार आज़ाद ने बताया कि उन्होंने 31 मई 2023 को ग्राम नगला शेरखां जैनपुर स्थित वासुदेव पैलेस में 95 गज का एक प्लॉट चंद्रशेखर आज़ाद से खरीदा था। इसके लिए उन्होंने लाखों रुपये का भुगतान किया था। बीते 22 जून 2025 को जब अधिवक्ता अपने प्लॉट की सफाई कराने पहुंचे, तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने उस संपत्ति पर अपना मालिकाना हक बताया और संबंधित दस्तावेज भी दिखाए। इस पर अधिवक्ता को संदेह हुआ। शक होने पर अधिवक्ता ने रजिस्ट्री कार्यालय जाकर रिकॉर्ड खंगाला, तो सच्चाई सामने आई। जांच में पता चला कि यह प्लॉट पहले 18 अगस्त 2021 को जगप्रवेश शर्मा ने अतुल अग्रवाल के नाम बैनामा किया था। बाद में उसी जगप्रवेश ने 5 अप्रैल 2023 को अपने साथी चंद्रशेखर आज़ाद के नाम यही संपत्ति दोबारा बेच दी थी। दोनों बैनामों में राजकुमार, मोहतशाम खान और पवन कुमार शर्मा गवाह के तौर पर दर्ज हैं। अधिवक्ता का आरोप है कि इन सभी ने मिलीभगत कर जालसाजी की योजना बनाई और तीसरी बार वही प्लॉट उन्हें बेच दिया। जब अधिवक्ता ने ठगी का विरोध किया और अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पहले पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था, लेकिन एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के आदेश पर अब सिविल लाइंस पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0