फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। गांधीनगर भटपुरा निवासी 22 वर्षीय फिरोज उर्फ फौजी शुक्रवार शाम 8 बजे अपने पिता के लिए खाना लेकर आश्रम गया था। फिरोज खाना देने के बाद खेत से घर लौट रहा था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने सोचा कि वह पिता के पास ही रुक गया होगा, इसलिए रात में उसकी तलाश नहीं की। अगले दिन शनिवार को दोपहर 2 बजे मुल्ला नगला के पास गंगा की कटरी में उसका शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फतेहगढ़ पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे मृतक के पिता रामविलास ने बेटे की हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि वह खेत के पास स्थित आश्रम में पूजा-अर्चना का काम करते हैं। सीओ अमृतपुर अजय वर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।