फर्रुखाबाद शहर के मोहल्ला शांति नगर में 28 वर्षीय राहुल बाथम ने रविवार रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस घटना की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है। मृतक के पिता सूरज बाथम ने लोहिया अस्पताल की मोर्चरी में बताया कि वे अपनी पत्नी रूप रानी के साथ घर के बाहर के कमरे में सोए हुए थे। अंदर के कमरे में उनका बेटा राहुल अपनी पत्नी रोली और दो बच्चों के साथ था। रविवार रात को राहुल की पत्नी रोली ने उन्हें बताया कि राहुल ने फंदा लगा लिया है। अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवाया राहुल को तत्काल लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता सूरज बाथम ने बताया कि राहुल उनका इकलौता बेटा था और वह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उन्होंने यह भी बताया कि राहुल कभी-कभी शराब का सेवन भी करता था। मृतक की पत्नी रोली के अनुसार, उसके साथ रविवार को मारपीट हुई थी। इसी बात को लेकर राहुल से उसका विवाद हुआ था। राहुल ने उसके साथ मारपीट भी की थी। अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। राहुल के दो बच्चे हैं, जिनमें से एक चार महीने का और दूसरा उससे बड़ा है।