फर्रुखाबाद पुलिस की सर्विलांस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने विभिन्न राज्यों और जिलों से खोए हुए 151 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन फोन की कीमत लगभग 33 लाख रुपए है। फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार शाम को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने सभी बरामद फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। फोन वापस पाकर मालिकों के चेहरे खिल उठे। एसपी आरती सिंह ने बताया कि सर्विलांस टीम को मोबाइल गुमशुदगी की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। टीम ने कड़ी मेहनत से इन फोन को ट्रैक कर बरामद किया। कई मोबाइल धारकों ने बताया कि उन्होंने अपने फोन मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। पुलिस की कोशिशों से उन्हें अपने खोए हुए फोन वापस मिल गए हैं, जिससे वे बेहद खुश हैं।