फिरोजाबाद में पुलिस ने 43 साल पुराने मामलों से जुड़े हथियारों का विनष्टीकरण किया है। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर थाना दक्षिण पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। इन हथियारों में 150 अवैध शस्त्र, 800 चाकू-छुरे और 224 अन्य मुकदमाती सामान शामिल थे। ये सभी हथियार 1980 से 2001 के बीच के मामलों से जुड़े थे। पुलिस ने कोर्ट से अनुमति लेकर सदर मालखाना में रखे इन हथियारों को नष्ट किया। 24 मई 2025 को नगर मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी नगर की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी दक्षिण और उनकी टीम ने नियमों के अनुसार इन हथियारों को नष्ट किया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई। साथ ही पंचायतनामा भी तैयार किया गया। कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि विभिन्न आरोपियों से यह अवैध हथियार बरामद किए गए थे। जिन्हें इकट्ठा किया जा रहा था। 21 सालों के दौरान पकड़े गए अवैध हथियारों को नष्ट करने की कार्रवाई की गई है। समय-समय पर अवैध शराब और अवैध हथियारों को नष्ट कराने की कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की जाती है।