फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र में बुधवार रात कपावली गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, हरेंद्र कुमार (पुत्र महिपाल) अपनी पत्नी मीरा देवी, पुत्र उदित और पुत्री कुसुम के साथ अपनी बाइक से श्रीरामगढ़ी गांव जा रहे थे। कपावली गांव के पास पहुंचने पर उनकी बाइक की सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और उन पर सवार लोग सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को सड़क से हटाया और पुलिस को सूचना दी। नारखी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा। थाना अध्यक्ष ने बताया कि हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्षतिग्रस्त बाइकों को थाने लाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कपावली रोड पर तेज रफ्तार और संकरी सड़क के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है।