फिरोजाबाद में शनिवार रात थाना पचोखरा क्षेत्र के निहालसिंह की पुलिया के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रोले ने युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। मृतक की पहचान गढ़ी वरन निवासी दीपक के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा देर रात हुआ, जब दीपक अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। उसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रोले ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस कर रही मामले की जांच घटना की सूचना मिलने पर थाना पचोखरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रोला चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और आरोपी चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। थानाध्यक्ष अमित तोमर ने जानकारी दी कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।