फेक न्यूज एक्सपोज:पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन 5 वीडियो का सच

Apr 29, 2025 - 08:00
 0
फेक न्यूज एक्सपोज:पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन 5 वीडियो का सच
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर लगातार कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। भास्कर फैक्ट चेक में जानिए क्या है इन वायरल वीडियो का सच... पहला वीडियो यह वीडियो रोड रेज का है। वीडियो में सेना का जवान एक शख्स को लाठी से मारते हुए नजर आ रहा है। वीडियो शेयर कर जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के वेरिफाइड यूजर ने लिखा- युद्ध का माहौल है, आर्मी की मूवमेंट है। ऐसे में कोई गाड़ी आर्मी की गाड़ी से टच हो जाए और तुम रोड रेज टशन दिखाओगे, तो आर्मी वाले ऐसे ही तुम्हारा इलाज करेंगे। (अर्काइव) वायरल वीडियो का सच... अगस्त 2022 की ये घटना जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के नौगाम इलाके की है। जब सेना के जवान ने आम नागरिक को डंडे से पीट दिया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस मामले में FIR भी दर्ज की थी। खबर का लिंक... वायरल वीडियो से जुड़ी खबर ABP न्यूज की वेबसाइट पर 22 अगस्त 2022 को पब्लिश हुई थी। इससे साफ है कि ये वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 3 साल पुराना है। दूसरा वीडियो इस वीडियो में देखा जा सकता है रिहायशी इलाकों में धमाके हो रहे हैं और आग की लपटें उठ रही हैं। वीडियो शेयर कर एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा- भारतीय सेना ने लीपा घाटी में पाकिस्तानी सेना के गोला-बारूद के गोदाम को सफलतापूर्वक तबाह किया। (अर्काइव) वायरल वीडियो का सच... इस वीडियो से जुड़ी खबर पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट पाकिस्तान टुडे ने 20 मार्च 2022 को पब्लिश की थी। वेबसाइट के मुताबिक, सियालकोट गैरीसन के पास सेना के गोला-बारूद डिपो में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। इस घटना में न किसी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा था और न ही किसी की जान गई थी। खबर का लिंक... साफ है कि वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 3 साल पुराना है। तीसरा वीडियो इस वीडियो में हैवी शेलिंग के बीच चारों तरफ आग की लपटें दिख रही हैं। इस दौरान कुछ लोग घटना का वीडियो रिकॉर्ड करते भी नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर यूजर्स ने लिखा- भारतीय सेना आतंकी राष्ट्र पाकिस्तान पर कोई रहम नहीं दिखाएगी। बीती रात LoC पर कई पाकिस्तानी पोस्टों को तबाह किया गया। (अर्काइव) वायरल वीडियो का सच... इस वीडियो को पाकिस्तान की पॉलिटिकल पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से 11 मई 2023 को शेयर किया था। पोस्ट का लिंक... PTI ने पोस्ट शेयर कर लिखा था- कश्मीर हाईवे पर भारी गोलाबारी हो रही है क्योंकि प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब पाकिस्तान के लोगों के लिए समय आ गया है कि वे बाहर निकलकर पाकिस्तान की रक्षा करें। #ReleaseImranKhan साफ है कि ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2 साल पुराना है। चौथा वीडियो सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी आर्मी के कॉनवे का एक वीडियो अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है। एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा- पाकिस्तान बनाम भारत। बढ़ता तनाव और नए हमले। (अर्काइव) वायरल वीडियो का सच... ये वीडियो इंटरनेट पर 2022 से मौजूद है। शेख जाहिद नाम के एक फेसबुक यूजर ने ये वीडियो 5 मई 2022 को शेयर किया था। पोस्ट का लिंक... साफ है कि ये वीडियो भी हाल ही का नहीं बल्कि 3 साल पुराना है। पांचवां वीडियो इस वीडियो में एयरपोर्ट के लाउंज में लगी आग के कारण धुआं उठता दिख रहा है। इस दौरान कई लोग घटना का वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि हाल ही का ये वीडियो लाहौर एयरपोर्ट का है। एक यूजर ने लिखा- लाहौर, पाकिस्तान के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आग लग गई। एयर डिफेंस सिस्टम की मिसाइल बैटरी को इंस्टॉल करते समय विस्फोट हुआ, जिसमें 14 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। इस घटना के बाद लाहौर एयरपोर्ट पर सभी सेवाएं बंद कर दी गईं और पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण संभाल लिया। (अर्काइव) वायरल वीडियो का सच... यह वीडियो मई 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है। यह वीडियो tweakpakistan1 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से 9 मई 2024 को शेयर किया गया था। इसके कैप्शन में लिखा है- लाहौर एयरपोर्ट पर भीषण आग लग गई। जांच में सामने आया है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी। पोस्ट का लिंक... साफ है कि ये वीडियो और घटना अभी की नहीं बल्कि 1 साल पुरानी है। ------------------------------------------------------------------------------------------------- पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी अन्य फैक्ट चेक खबर पढ़ें... फेक न्यूज एक्सपोज : पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े वायरल फोटो-वीडियो की सच्चाई 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो शेयर हो रहे हैं। भास्कर फैक्ट चेक में जानिए क्या है इनका सच। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0