फेसबुक पर जाति-समुदाय को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट:श्रावस्ती में आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा हुआ दर्ज

Jun 29, 2025 - 15:00
 0
फेसबुक पर जाति-समुदाय को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट:श्रावस्ती में आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा हुआ दर्ज
श्रावस्ती पुलिस ने फेसबुक पर जाति और समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में सोनवा थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोनवा तिराहे से आरोपी को पकड़ा। आरोपी की पहचान संतोष कुमार यादव उर्फ गुल्लू यादव के रूप में हुई है। वह सोनवा गांव का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने जानबूझकर ऐसी पोस्ट की थी, जो विभिन्न जाति और समुदाय के बीच तनाव पैदा कर सकती थी। थाना सोनवा में आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 147/2025 धारा 196(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उसे धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तारी में थाना सोनवा की महिला उप निरीक्षक शिल्पी और कांस्टेबल कृष्ण मोहन चौहान की टीम शामिल रही। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0