बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #AskSRK सेशन में फैंस के सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने उनसे पूछा - “सर, ‘किंग’ का अपडेट आप देंगे या हम ज्योतिषी बुला लें?” इस पर शाहरुख ने जवाब दिया — “नहीं नहीं… ज्योतिषी से तो सिद्धार्थ आनंद मेरी डेट्स मांगता रहता है!!!” बता दें कि शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘किंग’ का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है, जो 2026 में रिलीज होने की संभावना है। फैंस ने उनसे फिल्म को लेकर कई सवाल पूछे, लेकिन SRK ने हमेशा की तरह हर बात को मजाकिया अंदाज में टाल दिया। जब एक फैन ने लिखा - “सर, किंग का टीजर डीएम करो!” तो शाहरुख ने जवाब दिया - “अभी टाइटल तो अनाउंस किया नहीं... तुम टीजर पर कैसे पहुंच गए!” एक अन्य फैन ने पूछा - “सर, किंग में सुहाना के साथ काम करने के लिए एक शब्द क्या होगा?” इस पर शाहरुख ने जवाब दिया - “अपना-अपना सा लगता है...” एक यूजर ने कहा - “भाई, ये बता - तुझमें कोई टैलेंट नहीं, न तेरी शक्ल बढ़िया है, फिर तू स्टार कैसे बन गया? तुझसे बढ़िया तो मेरी शक्ल है, मुझे तो कोई पहचानता तक नहीं!” तो शाहरुख ने अपने खास अंदाज में लिखा - “भाई शक्ल तो ठीक है… अक्ल का नहीं बोला तुमने!!! वो है या…???” जब एक यूजर ने कहा कि वह एक्टर के बर्थडे के लिए मुंबई आ गए हैं, लेकिन उन्हें यहां कमरा नहीं मिल रहा, तो उन्होंने मजाक में पूछा - “क्या मन्नत में एक कमरा मिल सकता है?”जिस पर SRK ने मजेदार जवाब दिया - “मन्नत में तो मेरे पास भी रूम नहीं है आजकल… भाड़े पर रह रहा हूं!!!” सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख से सवाल पूछा - “हाय! आप अपने इंटरव्यू में जितने इंटेलिजेंट लगते हैं, वैसे इंटेलिजेंट मूवीज क्यों नहीं बनाते? अब तो आपके पास नेटफ्लिक्स भी है फिल्मों को रिलीज करने के लिए।” इस पर शाहरुख ने अपने स्टाइल में जवाब दिया - “क्या करें… मैं कोई इंटेलिजेंस एजेंट नहीं हूं। मैं तो प्यार और मनोरंजन का व्यापारी हूं। और इंटेलिजेंस को ज्यादा दिखाना नहीं चाहिए, वो एक हल्के स्पर्श की तरह होनी चाहिए, न कि सामने से मारती हुई।” जब एक यूजर ने पूछा — “सर, सलमान खान के लिए एक शब्द?” तो उन्होंने लिखा — “बेस्ट भाई। उनसे प्यार करता हूं।” वहीं, एक यूजर ने शाहरुख से पूछा कि आर्यन की सीरीज का कौन-सा किरदार उनको अपने जैसा लगता है?” इस पर शाहरुख ने लिखा - “घंटे का बादशाह, ऑब्वियसली!” एक अन्य फैन ने उनसे पूछा - “क्या हम आपको किसी दिन आपके बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन में एक पूरी फिल्म में देख पाएंगे?” इस पर शाहरुख ने जवाब दिया - “अगर वो मेरे नखरे झेल पाए और मुझे अफोर्ड कर सका, तो जरूर!”