फोन पर विवाद के बाद युवक और दोस्त पर हमला:चार लोगों ने लाठी-डंडों से किया हमला, एक का हाथ टूटा

Jun 26, 2025 - 00:00
 0
फोन पर विवाद के बाद युवक और दोस्त पर हमला:चार लोगों ने लाठी-डंडों से किया हमला, एक का हाथ टूटा
लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात एक फोन कॉल पर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। वृंदावन योजना के सेक्टर 12 स्थित बरौली चौराहे पर हुई इस घटना में एक युवक का हाथ टूट गया और उसका दोस्त भी घायल हो गया। घटना के शिकार अंशुल मिश्रा मूल रूप से सुल्तानपुर के हलियापुर थाना क्षेत्र के पिपरी के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह वृंदावन योजना के सेक्टर 19ए में रहते हैं। रविवार शाम को अंशुल अपने दोस्त विवेक पांडे के साथ टहल रहे थे। बरौली चौराहे पर उनकी अपने गांव के रूपेश सिंह और राहुल सिंह से फोन पर बातचीत हुई। बातचीत विवाद में बदल गई। रात साढ़े ग्यारह बजे राहुल सिंह, रूपेश सिंह, निखिल सिंह और रोहतक सिंह बरौली नहर चौराहे पर पहुंचे। उन्होंने लाठी-डंडों और लात-घूंसों से अंशुल पर हमला कर दिया। इस हमले में अंशुल का बायां हाथ टूट गया। बीच-बचाव करने आए विवेक पांडेय को भी पीटा गया। लोगों के जमा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पीजीआई कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0