फ्रेंच ओपन- अल्काराज तीसरे राउंड में पहुंचे:रूड दूसर दौर में हारकर बाहर, बोपन्ना की जोड़ी जीती

May 29, 2025 - 16:00
 0
फ्रेंच ओपन- अल्काराज तीसरे राउंड में पहुंचे:रूड दूसर दौर में हारकर बाहर, बोपन्ना की जोड़ी जीती
डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्काराज फ्रेंच ओपन के मेंस सिंगल्स के तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं। बुधवार को खेले गए मुकाबले अल्काराज ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए हंगरी के फैबियन मरोजसन को 6-1, 4-6, 6-1, 6-2 से हराया। वहीं, दो बार के रनर-अप कैस्पर रूड दूसरे दौर में नीनो बोर्जेस से 6-2, 4-6, 1-6, 0-6 से हारकर बाहर हो गए। बोपन्ना-बालाजी की जोड़ी जीती रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी ने अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ जीत दर्ज करते हुए मेंस डबल्स के दूसरे दौर में जगह बनाई। बोपन्ना और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार एडम पावलासेक ने रॉबर्ट कैश और जेजे ट्रेसी की अमेरिकी की जोड़ी को बुधवार देर रात 7-6, 5-7, 6-1 से हराया। बालाजी और मैक्सिको के उनके जोड़ीदार मिगुएल रेयेस वारेला ने पहले दौर के एकतरफा मुकाबले में सिर्फ 51 मिनट में चीन के युनचाओकेट बू और अर्जेन्टीना के कैमिलो उगो काराबेली को 6-2, 6-1 से हराया। स्वियातेक ने रादुकानू को हराया चार बार की फ्रेंच ओपन चैंपियन पोलैंड की इगा स्वियातेक ने इंग्लैंड की एमा रादुकानू को 6-1, 6-2 से हराया। बेलारूस की आर्यन सबालेंका ने जिल टेचमान को 6-3, 6-1 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। नडाल सबसे सफल खिलाड़ी लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले राफेल नडाल ने रिकॉर्ड 14 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है। नडाल ने फ्रेंच ओपन में 18 बार हिस्सा लेते हुए 112 मैच जीते हैं और उन्हें सिर्फ चार बार हार का सामना करना पड़ा है जो किसी भी एक ग्रैंड स्लैम में मेंस और विमेंस कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड है। फ्रेंच ओपन साल का दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन, जिसे रोलांड गैरोस के नाम से भी जाना जाता है, एक टेनिस टूर्नामेंट है जो हर साल पेरिस में आयोजित होता है। यह दुनिया के चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंटों में से एक है, और इसे क्ले कोर्ट पर खेला जाता है। यह साल का दूसरे ग्रैंड स्लैम होता है। ------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... IPL मैच प्री-व्यू, क्वालिफायर-1, PBKS vs RCB:दोनों टीमें प्लेऑफ में पहली बार भिड़ेंगी IPL 2025 का क्वालिफायर-1 आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें IPL इतिहास में पहली बार प्लेऑफ मुकाबले में भिड़ेंगी। दोनों टीमें सीजन में तीसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले जब दो मुकाबले खेले गए तो दोनों ने एक-एक जीते। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0