बंगाल के बर्दवान में सड़क हादसा, 10 की मौत:35 घायल; गंगासागर से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही थी बस

Aug 15, 2025 - 13:00
 0
बंगाल के बर्दवान में सड़क हादसा, 10 की मौत:35 घायल; गंगासागर से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही थी बस
बंगाल के पूर्वी बर्दवान में नाला फेरी घाट पर तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 10 की मौत हो गई। मरने वालों में 5 बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 35 लोग घायल हुए हैं। घायलों का बर्दवान मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बस बिहार के 45 तीर्थयात्रियों को लेकर गंगासागर से लौट रही थी। तेज रफ्तार बस के ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे वह NH-19 पर खड़े ट्रक को देख नहीं पाया। टक्कर में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया। पुलिस ने बताया कि तीर्थयात्रियों ने 8 अगस्त को मोतिहारी से अपनी यात्रा शुरू की थी। वे पहले देवघर गए और फिर गंगासागर गए थे। हादसे की 2 तस्वीरें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0