लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में बच्चों के झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया। मीरानपुर गांव निवासी सत्यनाम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को खेल के दौरान उनके बेटे की गांव के सत्यनाम और सुजीत से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद दोनों के पिता सीताराम ने घर आकर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। रात करीब 8 बजे सुजीत, सुमित और अमित ने अपने पिता के साथ मिलकर सत्यनाम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में सत्यनाम घायल हो गए और आरोपी मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।