मैनपुरी में बच्चों के विवाद को लेकर एक 12 वर्षीय बालिका के साथ मारपीट की गई है। यह घटना बरनाहल थाना क्षेत्र के देवली गांव की बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, दिहुली निवासी महेराज अली की पुत्री 12 वर्षीय शिफा का पड़ोस के बच्चों से विवाद हो गया था। इसी विवाद में पड़ोस में रहने वाले लोगों ने शिफा के साथ कथित तौर पर मारपीट की। मारपीट में शिफा को गंभीर चोटें आई हैं, विशेषकर उसके हाथ में गहरी चोट लगी है। उसे तत्काल जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। परिवार के सदस्य उसका इलाज करवा रहे हैं। शिफा के पिता महेराज अली ने बताया कि वे मजदूरी करते हैं और घटना के समय घर पर नहीं थे। उनकी पत्नी और बच्चे ही घर पर थे। छोटे बच्चों के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए उनकी पत्नी और बेटी मौके पर पहुंची थीं, जिसके बाद आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और शिफा को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसे चोटें आईं। पीड़ित परिवार ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। परिवार ने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उन्हें सजा दिलाने की मांग की है।