बच्चों पर तेजाब फेंकने वाला भेजा गया जेल:पैसे के लेन-देन में हुआ था विवाद; सभी घायल सुरक्षित

Jun 15, 2025 - 03:00
 0
बच्चों पर तेजाब फेंकने वाला भेजा गया जेल:पैसे के लेन-देन में हुआ था विवाद; सभी घायल सुरक्षित
पैसे के लेन-देन में तेजाब फेंकने वाले ज्वेलर को पुलिस ने जेल भेज दिया है। शुक्रवार को चिलुआताल पुलिस ने घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया। इस घटना में घायल बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और सभी अपने घर पहुंच चुके हैं। चिलुआताल थाना क्षेत्र के सिंहोरवा गांव निवासी हरिओम मौर्य का गांव के ही ज्वेलर गोविंद वर्मा के साथ पैसे के लेन-देन का विवाद था। शुक्रवार को इसी संबंध में हरिओम अपने भतीजे व भांजे के साथ वहां गए थे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी बहस हुई और हाथापायी शुरू हो गई। आनन-फानन में गोविंद वर्मा ने दुकान में रखा आभूषण साफ करने का केमिकल उसके ऊपर फेंक दिया। इसके छीटे से बच्चे जल गए। हरिओम के भतीजे व भांजे के साथ ही एक अन्य लड़का भी इस घटना में घायल हो गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया घटना की सूचना पाते ही पुलिस सकते में आ गई। तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गोविंद को हिरासत में ले लिया। बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इधर आरोपी के पिता शनिवार की सुबह पीड़ित के घर पहुंचे थे। पहले गहरी थी दोस्ती हरिओम मौर्य व गोविंद वर्मा के परिवार के बीच काफी पहले से दोस्ती थी। हरिओम की दुकान पर गोविंद के पिता काम भी किया करते थे। बाद में गोविंद ने दुकान खोल ली। इस बीच हरिओम ने उससे लगभग 1.5 लाख रुपये उधार लिए थे। उसी को लेकर कई बार कहासुनी हो चुकी थी। चर्चा है कि शुक्रवार को भी दोनों के बीच मारपीट हुई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पैसे के लेन-देन के तार कुछ और लोगों से भी जुड़ रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0