बजरंग दल के शिविर में 25 ने किया रक्तदान:हुतात्मा दिवस पर श्री कृष्णा ब्लड बैंक में हुआ आयोजन

Nov 6, 2025 - 15:00
 0
बजरंग दल के शिविर में 25 ने किया रक्तदान:हुतात्मा दिवस पर श्री कृष्णा ब्लड बैंक में हुआ आयोजन
कासगंज। हुतात्मा दिवस के अवसर पर गुरुवार को बजरंग दल ने कासगंज शहर के श्री कृष्णा चैरिटेबल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में बजरंग दल के 25 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन शहर के नदरई गेट स्थित श्री कृष्णा चैरिटेबल ब्लड बैंक में किया गया। रक्तदान करने वाले लोगों को बजरंग दल की टीम ने चुनरी पहनाकर और भगवान श्री राम की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। बजरंग दल हर वर्ष हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। बजरंग दल एटा-कासगंज के संयोजक अमरीश वासिष्ठ ने बताया कि बजरंग दल ने 1990 में यह संकल्प लिया था कि रक्त की कमी से किसी व्यक्ति की जान नहीं जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबरी विध्वंस के दौरान रक्त की कमी से हजारों लोगों की जान चली गई थी। वासिष्ठ ने यह भी बताया कि श्री कृष्णा चैरिटेबल ब्लड बैंक में लगाए गए इस शिविर में अब तक 25 लोगों ने रक्तदान किया है और अभी भी लोग रक्तदान करने के लिए पहुंच रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0