बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। इस घटना में एक पक्ष की चार महिलाओं और तीन पुरुषों सहित कुल सात लोग घायल हो गए। संघर्ष का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष पर हमला करते हुए साफ देखा जा सकता है। फुटेज में दर्जनों लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते और महिलाओं के साथ भी मारपीट करते दिख रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही दोनों पक्ष वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट करने वाले लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह सीसीटीवी फुटेज जनपद में खूब वायरल हो रहा है।