बदायूं के बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के शहजादनगर गांव में किसान की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है। 3 जुलाई की रात को 65 वर्षीय किसान रामपाल शर्मा गर्मी के कारण अपने घर के बाहर चबूतरे पर सो रहे थे। मोहल्ले में एक बारात का आयोजन था। इसी दौरान किसी ने धारदार हथियार से रामपाल पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। मृतक के बड़े बेटे बृजेश शर्मा ने गांव के रेवाराम, उसके बेटे प्रेम और भतीजे पवन पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। बृजेश के अनुसार, घटना से एक दिन पहले रेवाराम उनके घर के सामने गाली-गलौज कर रहा था। विरोध करने पर रेवाराम नाराज हो गया। इसी रंजिश में उसने अपने बेटे और भतीजे के साथ मिलकर रामपाल की हत्या की। पुलिस ने मामले की जांच की और सबूत जुटाए। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। विवेचना पूरी होने के बाद न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। अब आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ेगी।