बदायूं में ट्रांसफार्मर में लगी आग:6-7 हजार की आबादी बिजली के बिना, शाम तक सप्लाई बहाल होने की उम्मीद

Jun 11, 2025 - 15:00
 0
बदायूं में ट्रांसफार्मर में लगी आग:6-7 हजार की आबादी बिजली के बिना, शाम तक सप्लाई बहाल होने की उम्मीद
बदायूं के मोहल्ला कबूलपुरा में आज एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। यह 400 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर था। आग लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। कंट्रोल रूम से तुरंत बिजली सप्लाई काट दी गई। फायर स्टेशन को सूचना दी गई। फायर फाइटर्स की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया। पावर कारपोरेशन की टीम ने बाद में जले हुए केबल को हटाने का काम शुरू किया। अवर अभियंता चंद्रमणि गौतम के अनुसार, नया ट्रांसफार्मर मंगवाया गया है। उन्होंने बताया कि शाम तक बिजली सप्लाई बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। गर्मी के मौसम में ओवरलोडिंग की समस्या के कारण यह हादसा हुआ। इस घटना से इलाके के करीब 6 से 7 हजार लोग बिजली सप्लाई के बिना हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0