बदायूं में निवेश के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी:कंपनी मालिक और भाई फरार, 1.15 करोड़ रुपए फ्रीज

Jul 12, 2025 - 00:00
 0
बदायूं में निवेश के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी:कंपनी मालिक और भाई फरार, 1.15 करोड़ रुपए फ्रीज
बदायूं में निवेश के नाम पर लोगों का करोड़ों रुपए लेकर भागी अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड का मालिक शशिकांत और उसका भाई अब कानूनी शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने कंपनी और नामजदों के 18 बैंक खाते खोज निकले। इन खातों में मौजूद 1 करोड़ 15 लाख 97 हजार 487 रुपए की रकम फ्रीज कर दी गई है। वहीं इन शातिरों की संपत्तियों की खरीद-फरोख्त पर पहले से ही पुलिस रोक लगा चुकी है। कुल मिलाकर लगातार दोनों भाइयों की दौड़ का दायरा सिमटता जा रहा है। एसएसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि इन शातिरों के केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई और अन्य निजी शाखाओं में खुलवाए गए खातों की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस ने जुटाई थी। चूंकि दोनों शातिरों समेत उनकी टोली फरार है। ऐसे में इस रकम को भी वो जल्द अलग खातों में ट्रांसफर कर लेते लेकिन इससे पहले ही रकम फ्रीज कर दी गई है। इस प्रक्रिया में साइबर सेल की मदद भी ली गई। सीएम तक पहुंचा मामला दरअसल, यह मामला पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा था। जिला बार के सचिव अरविंद परमार समेत सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता पर्सनली सीएम से मिले और इस मामले में प्रभावी कार्रवाई की मांग उठाई थी। सीएम ने जल्द से जल्द इन शातिरों की गिरफ्तारी का निर्देश पुलिस को दिया है। पोस्टर भी हो चुके चस्पा एक दिन पहले ही दोनों भाइयों पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। इनके पोस्टर भी शहरभर में चिपकाए गए हैं। वहीं अब अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि कंपनी के मालिकों समेत उनसे जुड़े लोगों की कोई भी गतिविधि संदिग्ध लगे तो सीधे यूपी 112 को काल करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0