बदायूं में पंचायत में समधिन को गोली मारी:आरोपी ससुर समेत 3 पर जानलेवा हमला, लाइसेंस निरस्त होगा

Dec 10, 2025 - 19:00
 0
बदायूं में पंचायत में समधिन को गोली मारी:आरोपी ससुर समेत 3 पर जानलेवा हमला, लाइसेंस निरस्त होगा
बदायूं में एक पारिवारिक विवाद सुलझाने के लिए बुलाई गई पंचायत में गोली चलने की घटना में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। यह घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के करकटपुर में सोमवार को हुई थी। आशुतोष और इंदू की शादी 2017 में हुई थी, लेकिन उनके बीच मनमुटाव चल रहा था। इसी मनमुटाव को सुलझाने के लिए आशुतोष के परिवार के लोग इंदू के घर पहुंचे थे। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान, इंदू के पिता गिरीश पाराशरी ने अपनी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से फायरिंग कर दी। गोली लगने से इंदू की सास प्रवेश गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस मारपीट में इंदू का भाई प्रवीन भी घायल हुआ। दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायल पक्ष की ओर से आशुतोष की बहन ने तहरीर दी है। इसके आधार पर इंदू के पिता गिरीश पाराशरी, जो आरोपी ससुर हैं, और इंदू के दो भाइयों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरी ओर से आशुतोष की पत्नी इंदू ने भी अपने पति आशुतोष, नंदोई, ननद, सास और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और वारदात में प्रयुक्त बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0