बदायूं में पिटाई से घायल पुजारी की मौत:शराब पीकर युवक ने की थी मारपीट, पुलिस कर रही तलाश

Sep 30, 2025 - 00:00
 0
बदायूं में पिटाई से घायल पुजारी की मौत:शराब पीकर युवक ने की थी मारपीट, पुलिस कर रही तलाश
बदायूं में मंदिर के पुजारी पर हुए हमले का मामला अब हत्या में बदल गया है। गंभीर रूप से घायल पुजारी की सोमवार को इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कंदरपुर गांव की है। बिसौली कोतवाली के मितरौली गांव निवासी 55 वर्षीय हृदय दास पुत्र हरपाल सिंह शिव मंदिर में महंत थे। रविवार शाम गांव के ही मोनू पुत्र छंगे ने नशे की हालत में महंत के साथ मारपीट की, जिससे हृदय दास गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने पहले उन्हें रुदायन सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं रेफर किया गया, जहां से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। अलीगढ़ ले जाते समय सोमवार को महंत हृदय दास ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी मोनू की तलाश तेज कर दी है। महंत हृदय दास ने मारपीट की घटना के बाद इस्लामनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि मोनू नशे की हालत में मंदिर में घुस आया और गाली-गलौज करने लगा। जब उसे बाहर निकाला गया, तो आरोपी ने पास की दुकान से लोहे का पाइप उठाकर उनके सिर पर वार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने बताया कि महंत की मौत की सूचना मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0