बदायूं में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव:परिवार ने जताई हत्या की आशंका, नवंबर में होनी थी शादी

Jul 29, 2025 - 12:00
 0
बदायूं में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव:परिवार ने जताई हत्या की आशंका, नवंबर में होनी थी शादी
बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के जयपालपुर गांव में एक युवक का शव जंगल में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 25 वर्षीय प्रदीप पुत्र समरपाल के रूप में हुई है। प्रदीप सोमवार शाम करीब 5 बजे खाना खाने के बाद घर से बाहर निकले थे। इसके बाद वह वापस नहीं लौटे। मंगलवार सुबह परिवार को सूचना मिली कि प्रदीप का शव जंगल में एक पेड़ पर लटका हुआ है। प्रदीप की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि गांव से थोड़ी दूरी पर एक ट्यूबवेल पर शराब बिकती है। वहां शराब पीने को लेकर प्रदीप की कुछ लोगों से कहासुनी हुई थी। परिवार का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने प्रदीप की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया। परिजनों ने बताया कि प्रदीप पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था और उसकी नवंबर में शादी होने वाली थी। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस मामले में दातागंज कोतवाली के इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0