बदायूं में बच्चों के विवाद में अधेड़ की हत्या:इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने 7 पर लगाया आरोप

Nov 29, 2025 - 15:00
 0
बदायूं में बच्चों के विवाद में अधेड़ की हत्या:इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने 7 पर लगाया आरोप
बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के कोहनी जाफराबाद गांव में बच्चों के विवाद में 62 वर्षीय चंद्रपाल की भाला लगने से मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चंद्रपाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने इस मामले में सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। यह घटना 8 अक्टूबर को हुई थी, जब चंद्रपाल पुत्र निरंजन लाल के परिवार का मोहल्ले के लालाराम, सुरेंद्र, रक्षपाल, रामसिंह, प्रदीप, ओमवीर और मुन्नालाल से बच्चों के मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था। आरोप है कि इन सातों लोगों ने चंद्रपाल और उनके परिवार के धर्मेंद्र, सुशील, अतुल को लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों से बुरी तरह पीटा। इसी दौरान चंद्रपाल और उनके भतीजे धर्मेंद्र को भाला मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। घायल चंद्रपाल को परिजनों ने जिला अस्पताल बदायूं में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने उनका कई जगहों पर इलाज कराया। हाल ही में उन्हें बरेली से सैफई के लिए रेफर किया गया था, लेकिन सैफई ले जाते समय रास्ते में चंद्रपाल ने दम तोड़ दिया। चंद्रपाल की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 8 अक्टूबर को हुई इस घटना के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें लालाराम को जेल भेजा गया था। परिजनों का आरोप है कि झगड़े में सात लोग शामिल थे, जबकि पुलिस ने केवल चार पर मुकदमा दर्ज किया और एक को ही जेल भेजा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0