बदायूं में दो ठगों ने एक महिला से जेवरात ठगने की वारदात को अंजाम दिया। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नौशेरा गांव की रहने वाली सरोजा देवी गुरुवार को दवा लेने शहर आई थीं। उन्हें एक सर्राफा कारोबारी से जेवर गिरवी रखकर कुछ रुपये भी लेने थे। नेहरू चौक के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने सरोजा देवी को रोका। उन्होंने जेवरों के बदले दोगुने पैसे देने का लालच दिया। महिला ने अपने कुंडल, पायल और खड़ुआ उन्हें दे दिए। आरोपियों ने उन्हें नशीला पदार्थ सुंघा दिया और नकली नोटों की गड्डी थमाकर फरार हो गए। पुलिस कर रही तलाश
बेहोश होने के बाद सरोजा देवी को ई-रिक्शा में सदर कोतवाली के अंबा टॉकीज के पास पाया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पीड़िता के बेटे ने बताया कि उनकी मां खेती-बाड़ी के लिए पैसे लेने जा रही थीं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।