बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक राजू (26) सोमवार को उसावां थाना क्षेत्र के अंदनपुर गांव स्थित अपनी ससुराल गया था। शाम को उसे गांव के बाहर पुलिया के पास बेहोश अवस्था में पाया गया। राजू के भाई राजपाल ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राजपाल का आरोप है कि ससुराल वालों ने खाने में जहर मिलाकर उसकी हत्या की है। राजपाल ने बताया कि राजू की पत्नी रविता से अक्सर विवाद होता था। इस कारण वह पिछले छह महीने से अपने मायके में रह रही थी। राजू उसे वापस लाने गया था। पति-पत्नी के बीच कई बार पुलिस ने समझौता कराया, लेकिन मामला नहीं सुलझा। राजू के दो छोटे बच्चे हैं, जिनके पालन-पोषण की चिंता परिवार को है। थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।