बदायूं में वाहन की टक्कर से युवक की मौत:पत्नी और बेटी गंभीर घायल, घर लौटते समय हादसा

Nov 12, 2025 - 13:00
 0
बदायूं में वाहन की टक्कर से युवक की मौत:पत्नी और बेटी गंभीर घायल, घर लौटते समय हादसा
बदायूं में मंगलवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और चार साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल पत्नी को हायर सेंटर बरेली रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना उसहैत थाना क्षेत्र के भन्द्रे गांव के पास हुई। उसहैत नगर पंचायत के वार्ड एक निवासी मुकेश शर्मा (35) अपने बड़े भाई भूपेंद्र के साढ़ू की बेटी की शादी में शामिल होने अलापुर थाना क्षेत्र के म्याऊं गए थे। उनके साथ पत्नी नीतू (30), चार साल की बेटी महक और एक महीने की बच्ची भी थीं। मौके पर ही हो गई थी मौत शादी में दावत खाने के बाद मुकेश शर्मा अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ रात में घर लौट रहे थे। भन्द्रे गांव के पास पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मुकेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी नीतू और चार साल की बेटी महक गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। नीतू की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बरेली के एक निजी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। परिवार में मातम छा गया पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजनों ने बताया कि मुकेश शर्मा तीन भाइयों में बीच के थे। उनकी असामयिक मौत से परिवार में मातम छा गया है। परिवार के लोग घायल नीतू के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक अजयपाल सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हुई है और एक महिला व उनकी बेटी घायल हुई हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0