बदायूं में शनिवार रात स्कूटी सवार मां-बेटे से लूटपाट की घटना सामने आई है। बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहों के बल पर उनसे एक हजार रुपये नकद और जेवरात छीन लिए। पीड़ित संभल जिले के निवासी हैं और यहां रिश्तेदारी में आ रहे थे। पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है। यह घटना फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के ओरछी से सुरानी पापड़ी मार्ग पर हुई। संभल जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मई गांव निवासी फैजान पुत्र अकरम ने बताया कि 24 अक्टूबर की शाम करीब आठ बजे वह अपनी मां रेशमा और दोस्त अमित पुत्र रामकुमार के साथ स्कूटी से फैजगंज बेहटा जा रहे थे। रास्ता भटकने के कारण वे ओरछी-सुरानी पापड़ी मार्ग पर पहुंच गए। तभी पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने तमंचा और चाकू दिखाकर उनसे लूटपाट शुरू कर दी। लुटेरे रेशमा के कानों से कुंडल, नाक की लौंग, सोने की बाली और चांदी की पायजेब लूटकर ले गए। भागते समय बदमाशों ने पीड़ितों को धमकी दी कि पीछा करने पर गोली मार देंगे। पीड़ितों ने तत्काल यूपी 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पीआरवी मौके पर पहुंच गई। इस संबंध में एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है और घटना की पुष्टि होने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।