बरेली में आला हजरत के उर्स में बवाल:लोग बोले- पुलिस ने हिंदुओं को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Aug 19, 2025 - 19:00
 0
बरेली में आला हजरत के उर्स में बवाल:लोग बोले- पुलिस ने हिंदुओं को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
बरेली में मंगलवार शाम आला हजरत के 107वें उर्स के दौरान चादर जुलूस के दौरान दो समुदाय आमने-सामने आ गए। आरोप है कि नई परंपरा बताकर कुछ लोगों ने जुलूस का विरोध किया। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को हुई तो तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों का कहना है कि क्षेत्र के खजूरिया जुल्फिकार गांव में आला हजरत के उर्स पर चादरों का जुलूस निकाला जा रहा था। हिंदुओं ने कहा, ये नई परम्परा है, इसलिए जुलूस नहीं निकलने देंगे। जिस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदुओं के साथ मारपीट की और फिर पुलिस ने भी हिंदुओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस घटना में करीब 12 लोगों के चोटें आई है। लाठीचार्ज के दौरान राजू सागर नाम के एक युवक का सिर भी फट गया। हिंदुओं का कहना है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है। 2 तस्वीरें देखिए... हिंदू संगठनों के नेता पहुंचे मौके पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष संजय शुक्ला ने कहा, पुलिस ने हिंदुओं का उत्पीड़न किया है। पुलिस वालो ने बेरहमी से पीटा है।उच्चाधिकारियों को दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो हम लोग आंदोलन करेंगे। हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने कहा, ये पुलिस प्रशासन की तानाशाही है। हिंदुओं पर योगी सरकार में लाठीचार्ज बहुत ही शर्मनाक घटना है। लोगों को पुलिस ने डंडों से पीटा है गांव खजूरिया निवासी राजू ने बताया- पुलिस वालों ने डंडा मारा। पता नहीं क्यूं मारा। मुझे चोट आई है। मेरा सिर फट गया। चादर निकल रही थी। बहुत जनों को चोट आई है। पुलिस अब झूठ बोल रही है। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी संजय शुक्ला ने बताया- इस गांव से चादर निकालने की नई परंपरा शुरू की गई है। दो साल पहले भी निकाली थी तो विवाद हुआ था। इस बार चालाकी करके चादर निकाली गई है। पुलिस ने मुस्लिम पक्ष को रोकने के बजाए हिंदुओं पर कार्रवाई कर दी है। अब पढ़िए विवाद की वजह दरअसल 2023 से पहले कभी भी चादर का जुलूस नहीं निकला था। 2023 में बच्चों ने चादर का जुलूस निकाला तो हिंदू पक्ष ने इसका विरोध किया था। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था कि आगे से जुलूस जब भी निकलेगा तो गांव की सीमा के बाहर जाकर ही चादर खोली जाएगी। इस बार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इज्जतनगर थाने में चादर जुलूस के लिए परमिशन मांगी। जिस पर पुलिस ने उन्हें परमीशन दे दी। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया। गांव में जैसे ही चादर का जुलूस आया तो हिंदू समुदाय ने इसका विरोध कर दिया। हिंदू समुदाय का आरोप है कि पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनके साथ मारपीट की। फिर पुलिस ने भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस बोली- प्रधानी रंजिश में ये विवाद पनपा है सीओ सिटी थर्ड पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार दोनों पक्षों में थाने में बैठकर लिखित समझौता हो गया था। उसके बावजूद कुछ शरारती तत्वों ने चादर जुलूस का विरोध किया। सीओ ने बताया कि पूर्व और वर्तमान प्रधान की आपसी रंजिश की वजह से ये विवाद पनपा है। उन्होंने बताया कि पूर्व हीरालाल और वर्तमान प्रधान नेत्रपाल में चुनावी रंजिश चली आ रही है। फिलहाल मौके पर शान्ति है। लोगों को समझाकर अपने अपने घरों में भेज दिया गया है। मौके पर स्थानीय पुलिस को एहतियातन तैनात किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0