बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के टियूलिया गांव में एक 17 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अखिलेश गंगवार के रूप में हुई है। घटना 31 मई की शाम की है। गांव का युवक करन उर्फ छोटा अपने एक साथी के साथ अखिलेश को घर से बुलाकर ले गया। जब कुछ देर तक अखिलेश वापस नहीं लौटा, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। मृतक के पिता सुरेंद्र पाल गंगवार ने बताया कि उन्होंने अखिलेश को डालचंद वाल्मीकि के घर के पास करन और एक अज्ञात युवक से बहस करते देखा। जैसे ही उन्होंने बेटे को आवाज लगाई, करन ने तमंचे से अखिलेश के सीने में गोली मार दी। दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल अखिलेश को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे भोजीपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के अनुसार, मृतक के पिता की शिकायत पर करन उर्फ छोटा और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।