बरेली के इज्जतनगर में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। बन्नूयाल नगर के रहने वाले तन्मय कपूर को व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर रिव्यू टास्क का लालच देकर ठगों ने 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। तन्मय को मैसेज के जरिए कैफे और होटल का रिव्यू करने का ऑफर मिला। शुरुआत में ठगों ने उन्हें 150 रुपये और 2,800 रुपये का भुगतान किया। इससे तन्मय का विश्वास जीतने के बाद ठगों ने बड़े टास्क का लालच दिया। ठगों ने रिस्टोरेशन टास्क, क्रिप्टो टैक्स और रिजर्व बैंक में फंसे पैसे निकलवाने जैसे झूठे बहाने बनाए। तन्मय ने अलग-अलग बैंक खातों से कुल 24 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो ठग टालमटोल करने लगे और फिर संपर्क तोड़ लिया। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ठगी में इस्तेमाल किए गए बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान लिंक या ऐप पर क्लिक न करें और ऐसे लालच भरे ऑफर से दूर रहें।