बरेली के भुता थाना क्षेत्र के लईया गांव में ग्राम प्रधान चुनाव प्रचार के दौरान तनाव हिंसक झड़प में बदल गया। चुनावी समर्थन को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने कथित रूप से दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना में एक बुजुर्ग महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल पक्ष के परिजनों के अनुसार, गांव में प्रधान पद के लिए नन्हे लाल और प्रेमपाल चुनाव लड़ रहे हैं। दीनानाथ और उनका परिवार प्रेमपाल का समर्थन कर रहा था, जबकि नन्हे लाल लगातार इसका विरोध कर रहा था। शनिवार शाम को इसी मुद्दे पर विवाद बढ़ गया और नन्हे लाल अपने समर्थकों के साथ दीनानाथ के घर में घुस गया और हमला कर दिया। हमले में दीनानाथ (50) पुत्र रोशन लाल, उनकी 85 वर्षीय मां गंगा देवी, पत्नी तारावती, बेटे विजय और गंगादेव, त्रिवेणी पुत्र गंगादेव तथा डोरीलाल पुत्र रोशन लाल घायल हुए। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि नन्हे लाल ने अपने समर्थकों भारत सिंह, ट्यूनिश, मदन और अजय के साथ मिलकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है और सुरक्षा व्यवस्था बनाए हुए है।