बरेली में डीसीएम और बाइक की टक्कर:20 वर्षीय युवक मेडिकल कॉलेज में भर्ती, चालक हिरासत में

Jun 18, 2025 - 00:00
 0
बरेली में डीसीएम और बाइक की टक्कर:20 वर्षीय युवक मेडिकल कॉलेज में भर्ती, चालक हिरासत में
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा सामने आया है। अभयपुर अगरास मार्ग पर मंगलवार शाम एक डीसीएम ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घायल युवक की पहचान सुरेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। वह फतेहगंज पश्चिमी के गांव सफरी का रहने वाला है। घटना गांव घंघोरा घंघोरी के पास हुई। टक्कर के बाद सुरेन्द्र सड़क पर गिर गया। डीसीएम चालक ने मौके से भागने की बजाय ग्रामीणों की मदद से घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां उसका इलाज चल रहा है। गांव के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। भोजीपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डीसीएम और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने डीसीएम चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सूचना पाकर सुरेन्द्र के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं। परिजनों के अनुसार युवक की स्थिति नाजुक है। अभी तक परिजनों ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0