बरेली में बारिश का कहर, दो मंजिला मकान जमींदोज:परिवार बाल-बाल बचा, लाखों का सामान मलबे में दबा

Sep 2, 2025 - 15:00
 0
बरेली में बारिश का कहर, दो मंजिला मकान जमींदोज:परिवार बाल-बाल बचा, लाखों का सामान मलबे में दबा
बरेली में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार पुराने मकान ढह रहे हैं और लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ रही है। सोमवार तड़के मलूकपुर में एक दो मंजिला पुराना मकान अचानक धराशाई हो गया। हादसे के वक्त पूरा परिवार घर में मौजूद था, लेकिन समय रहते सभी ने बाहर भागकर अपनी जान बचा ली। मकान गिरने से लाखों का घरेलू सामान मलबे में दब गया। 200 साल पुराना मकान, अचानक भरभराकर गिरा मलूकपुर स्थित लाल मस्जिद के पास रहने वाले अशरफ खान का मकान करीब 200 साल पुराना बताया जा रहा है। परिवार के लोग इसी जर्जर मकान में रह रहे थे। अशरफ खान सोमवार तड़के करीब 4 बजे टॉयलेट जाने के लिए उठे तो देखा कि ऊपर से मकान का हिस्सा गिर रहा है। उन्होंने तुरंत शोर मचाकर परिवार के लोगों को बाहर निकाला। कुछ ही मिनटों में पूरा मकान ढहकर मलबे में तब्दील हो गया। जान बच गई, लेकिन सब कुछ मलबे में दबा हादसे के समय घर में अशरफ खान (45), उनकी पत्नी नाहिद परवीन, 70 साल की भाभी अंजुम, 10 साल का बेटा सर्फ खान और 3 साल की बेटी उर्वा सो रहे थे। अशरफ और उनकी पत्नी ने हिम्मत दिखाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। परिवार ने बताया कि हादसा इतना अचानक हुआ कि उन्हें जरूरी सामान तक बाहर निकालने का मौका नहीं मिला। फ्रिज से लेकर फर्नीचर तक सब खत्म मकान गिरने के बाद घर का हर सामान मलबे में दब गया। फ्रिज, वाशिंग मशीन, अलमारी, कपड़े, बिस्तर, फर्नीचर, एलईडी समेत पूरा घरेलू सामान तहस-नहस हो गया। परिवार अब पूरी तरह बेसहारा हो गया है। बारिश से लगातार हो रहा नुकसान गौरतलब है कि बरेली में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर और गांवों में भारी तबाही मचाई है। कई जगह पुराने मकान गिर गए हैं, सड़कें टूट गई हैं और पानी भरने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासनिक अमला हालात पर नजर बनाए हुए है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से संकट और गहराता जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0