बरेली के नवाबगंज नगर क्षेत्र में रविवार सुबह शमशान भूमि पर एक ईको चालक का शव मिला। मृतक की पहचान चाणक्यपुरी निवासी 42 वर्षीय मुनीश कुमार के रूप में हुई। पुलिस को शव के पास से कुछ रुपये, शराब के पौवे, ताश और विजिटिंग कार्ड मिले। शव पर कोई बड़ा घाव नहीं था। लेकिन सीने पर जूते का निशान स्पष्ट दिखाई दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि बीती रात मुनीश को किसी का फोन आया था। इसके बाद वह बिना शर्ट पहने ही घर से निकल गया। फिर वापस नहीं लौटा। सुबह पुलिस से ही परिवार को शव मिलने की जानकारी मिली। मृतक के परिवार में पत्नी ममता, मां शांति देवी और तीन छोटे पुत्र हैं। कार्तिक 6 साल, शिवम 4 साल और पवन 2 साल के हैं। कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, टुकटुक चालक से पूछताछ की गई है। चालक ने बताया कि मुनीश नशे में था और बरखन चौराहे पर उतर गया था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।