बरेली में 4 दिन से लापता बच्चे का शव मेनहोल में मिलने से हड़कंप मच गया। 4 दिन से परिजन लगातार बच्चे की तलाश कर रहे थे। जिसके बाद आज सोमवार को बच्चे का शव मेनहोल से बरामद हुआ। बच्चे का शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। खेलते समय गिरा नौ वर्षीय बच्चा, दर्दनाक मौत बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर में 30 मई देर शाम एक दर्दनाक हादसे में 9 वर्षीय विराट यादव की मेनहोल में गिरने से मौत हो गई। मासूम विराट को परिजन लगातार तलाशते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह मोहल्ले वालों द्वारा पत्थर हटाकर तलाश करने पर मेनहोल में विराट का शव तैरता हुआ मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। खेलने के बहाने घर से निकला था मासूम विराट के पिता हरिमोहन यादव जो फर्नीचर का काम करते हैं, ने बताया कि बेटा कोचिंग पढ़कर घर लौटा था, और फिर मां प्रियंका यादव से खेलने की बात कहकर बाहर चला गया। बताया गया कि खेलते-खेलते वह सटी कॉलोनी स्थित रेडिसन गार्डन के पास एक मेनहोल में गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के साथ-साथ मोहल्ले वाले भी करते रहे तलाश बच्चे के गायब होने की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ साथ मोहल्ले वाले भी लगातार उसकी तलाश करते रहे। आखिरकार सोमवार को दोपहर 1 बजे बच्चे का शव मोहल्ले वालों ने खोज निकाला। बच्चे का शव मेनहोल में तर रहा था। उसकी बॉडी फूल गई थी। बारादरी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा वही मौके पर पहुंची बारादरी पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि ये कोई हादसा है या फिर कोई साजिश। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल विराट तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा पहली का छात्र था। हादसे के बाद से मां प्रियंका यादव, पिता हरिमोहन और छोटे भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई है।