बरेली में युवक को उम्रकैद की सजा:10 हजार का जुर्माना भी लगा, प्रॉपर्टी के लिए पिता की हत्या की थी

May 6, 2025 - 20:00
 0
बरेली में युवक को उम्रकैद की सजा:10 हजार का जुर्माना भी लगा, प्रॉपर्टी के लिए पिता की हत्या की थी
बरेली की एडीजे-05 कोर्ट ने जमीन विवाद में पिता की हत्या के आरोपी बेटे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी राकेश उर्फ राजेन्द्र पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न भरने पर उसे 6 माह की अतिरिक्त कैद होगी। यह मामला 18 जुलाई 2019 का है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बिधरी में राकेश को शक था कि उसके पिता अपनी जमीन बहनों के नाम करेंगे। इसी आशंका में उसने सुबह करीब 11:45 बजे पिता पर बांके से हमला कर दिया। पिता को गर्दन पर गंभीर चोट आई। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनकी मृत्यु हो गई। नवाबगंज पुलिस ने मृतक के छोटे बेटे रानौतार की शिकायत पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस के 'ऑपरेशन कन्विक्शन' अभियान के तहत मामले की त्वरित सुनवाई हुई। अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में 9 गवाह पेश किए। गवाहों के बयान, घटनास्थल की रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को दोषी पाया। इस प्रकार जमीन विवाद ने एक परिवार को तबाह कर दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0