बरेली में युवक से 9.94 लाख की ठगी:फेसबुक पर 'रितिका' बनकर फंसाया, व्हाट्सऐप ब्लॉक होते ही खुला राज

Dec 1, 2025 - 00:00
 0
बरेली में युवक से 9.94 लाख की ठगी:फेसबुक पर 'रितिका' बनकर फंसाया, व्हाट्सऐप ब्लॉक होते ही खुला राज
बरेली में एक युवक साइबर ठगों के बड़े गिरोह का शिकार हो गया। फेसबुक पर दोस्ती का झांसा देकर उसे ऑनलाइन हाई-रिटर्न बिजनेस में निवेश कराने के नाम पर 9.94 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रेमनगर के एकता नगर निवासी रजत कुमार गुप्ता को फेसबुक पर ‘रितिका गोस्वामी’ नाम की युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। चैटिंग बढ़ी तो रितिका ने रजत का भरोसा जीत लिया और बातचीत व्हाट्सऐप पर शिफ्ट करा ली। कुछ दिनों बाद रितिका ने उसे एक ऑनलाइन हाई-रिटर्न प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए कहा। 22 जुलाई से 3 नवंबर 2025 तक रजत से लगातार पैसे निवेश कराए जाते रहे। रितिका की ओर से मोटे मुनाफे के फर्जी स्क्रीनशॉट भी भेजे गए, ताकि रजत का भरोसा बना रहे। लेकिन जब रजत ने अपनी राशि निकालने की कोशिश की, तो प्लेटफॉर्म अचानक बंद मिला। रितिका का व्हाट्सऐप नंबर भी ब्लॉक हो चुका था। तब उसे समझ आया कि पूरा मामला साइबर ठगी का है। रजत ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाना में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरोह की तलाश शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0