बरेली में थाना बारादरी पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को 11 अगस्त की रात मुखबिर से सूचना मिली थी। पुरानी बच्चा जेल, जोगी नवादा में एक बंद मकान में सट्टा का खेल चल रहा था। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने शफीक निजामी उर्फ गौसी, राजू और जफर को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 5020 रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन, तीन सट्टा पर्ची पैड और तीन खुले पेन बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि मकान राजू का है। वह रोजाना सट्टा खिलवाता था। अन्य दो आरोपी नंबरिंग और हिसाब-किताब संभालते थे। सट्टे का सारा मुनाफा राजू लेता था। वह दोनों को मजदूरी के रूप में हिस्सा देता था। आरोपियों ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए गलियों में लड़कों को निगरानी पर लगाया जाता था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। अदालत ने तीनों को जेल भेज दिया है।